December 23, 2024

घरेलू एयरलाइंस कंपनियां 31 मई तक नहीं बढ़ा सकेंगी किराया

0
flight

नई दिल्‍ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू उड़ानों का किराया बढ़ाने पर रोक की सीमा बढ़ाकर 31 मई कर दी है। मंत्रालय ने 26 अप्रैल को एक बयान जारी करके बताया है कि अगले महीने के अंत तक 80 फीसदी एयरलाइन कैपेसिटी को भी बरकरार रखा जाएगा। उड्डयन मंत्रालय की तरफ से यह फैसला ऐसे समय में आया है जब एयरलाइन कंपनियों ने सरकार से अपील की है कि कैपासिटी घटाकर 60 फीसदी कर दी जाए क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बुकिंग घट गई है। अप्रैल की शुरुआत में एविएशन कंपनियों ने मदद के लिए सरकार का दरवाजा खटखटाया था। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से एयरलाइन कंपनियां बेजार हैं। ऐसे समय में जब एविएशन कंपनियों का बिजनेस सुधरने लगा था संक्रमण की दूसरी लहर ने फिर से उन्हें बेपटरी कर दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed