VIDEO: पूरे देश में कोरोना की लहर चल रही है सोशल डिस्टेंस किसे कहते हैं यह बस्तर के आदिवासी से सीख लीजिए
संवाददाता: विजय पचौरी
बस्तर |कोरोना की दूसरी लहर से अछूता नहीं है यहां भी लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं और कई लोग की मौत भी हो चुकी है लेकिन गांव क्षेत्रों की हम बात करें तो जिसे हम कम पढ़ा ग्रामीण समझते थे आज सबसे ज्यादा समझदार वह ग्रामीण दिख रहा है सोशल डिस्टेंसिंग किसे कहते हैं यह तस्वीरों में आप देख लीजिए|
यह ग्रामीण बस्तर की बियर कही जाने वाली सल्फी लोगों को पिला रहा है लोग बड़े शौक से इसका सेवन भी करते हैं बस्तर के इलाके में ग्रामीण सल्फी के पेड़ से सल्फी का रस निकालकर लोगों को सोशल डिस्टेंस में बैठा कर के कितने दूर से पिला रहा है यह तस्वीर देखकर आप भी समझ जाइए कि बस्तर के ग्रामीण कितने समझदार हैं पढ़े लिखे लोगों के लिए एक समझने के लिए तस्वीर हैपूरे देश में कोरोना की लहर चल रही है सोशल डिस्टेंस किसे कहते हैं यह बस्तर के आदिवासी से सीख लीजिए