बड़ी खबर: राजधानी में चाकू मारकर युवक की हत्या, आरोपी फरार
रायपुर| मामला राजधानी रायपुर के भनपुरी इलाके का हैं जहाँ एक युवक को चाकू मारकर हत्या कर दी गई हैं| मिली जानकारी के अनुसार भनपुरी के रामेश्वर नगर बंधवातालाब के पास वारदात को अंजाम दिया गया हैं|
मृतक का नाम मनीष खाकारकर उर्फ गार्डन हैं, जिसकी की चाकु मारकर हत्यारा फरार हो गया हैं| मिली जानकारी के अनुसार आरोपीका नाम फिरोज हैं फिलहाल खमतराई थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जाँच कर रही हैं|