VIDEO: नक्सलियों ने मचाया उत्पाद, 7 वाहनों को किया आग के हवाले
सुकमा। नक्सलियों ने हाइवे पर वाहनों को आग के हवाले किया है। मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने एर्राबोर कोन्टा के बीच हाइवे पर 7 वाहनों में आगजनी की है।
नक्सलियों के उत्पाद की खबर लगने पर पुलिस बल हादसे की जगह पर रवाना हुआ है। वाहनों में आग लगाने से आस-पास भय का माहौल हो गया। उक्त मामले की पुष्टि एसपी ने की हैं।