बोल्ड एक्ट्रेस पूजा बत्रा के पति नवाब शाह कोरोना से संक्रमित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
मुंबई। अभिनेत्री पूजा बत्रा के पति नवाब शाह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। नवाब शाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं। नवाब ने लिखा, आज सुबह ही मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के तुरंद बाद ही मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मेरी सभी लोगों से गुजारिश है कि घर में ही रहें और खुद को सुरक्षित रखें।