December 23, 2024

Bharat Ratna For Ajit Dowal: सोशल मीडिया पर उठी एनएसए चीफ अजीत डोभाल को भारत रत्न देने की मांग

0
ajit-doval-1583459991-1612443232

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां आम लोग भी अपनी राय बेबाकी से रखते हैं. खासकर ट्विटर जहां कई बार जनता की राय को देखकर सरकार अपने फैसले लेती है. ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां लोग अपनी राय रखने के साथ तर्क-वितर्क भी करते हैं. ट्विटर पर बुद्दिजीवी वर्ग अक्सर किसी न किसी मुद्दे को लेकर आते हैं और फिर इस पर शुरू हो जाती है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को भारत रत्न देने की मांग उठ पड़ी.

ये मुद्दा सोशल मीडिया पर मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा ने उठाया. पिछले दिनों बिंद्रा ने डोभाल को भारत रत्न देने की वकालत करते हुए आधे घंटे का एक वीडियो लिंक शेयर करते हुए ट्वीट किया. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लोग यूट्यूब पर 10 लाख से अधिक बार देख चुके हैं. डोभाल को भारत रत्न देने की मांग जैसे ही उठी मामला ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा लोग #BharatRatnaForAjitDowal के साथ अपना-अपना समर्थन दर्ज करवा रहे हैं.

https://twitter.com/kritishpalrecha/status/1385884926558408704?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1385884926558408704%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnewsinc.in%2Fbharat-ratna-for-ajit-dowal-E0A4B8E0A58BE0A4B6E0A4B2-E0A4AEE0A580E0A4A1E0A4BFE0A4AFE0A4BE-E0A4AAE0A4B0-E0A489E0A4A0E0A580-E0A48FE0A4A8E0A48F%2F

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed