VIDEO: नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर पुलिस पर लगाया ड्रोन से बमबारी का आरोप, बस्तर आईजी ने किया खंडन… कहा- बेबुनियाद आरोप, देखें वीडियो
संवाददाता : विजय पचौरी
बीजापुर| दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केंद्र और राज्य सरकार पर संयुक्त रूप से मिलकर बीजापुर जिले के बोत्तालंका और पालगुडेम के बीच ड्रोन के माध्यम से बमबारी का आरोप लगाया है । प्रेसस विज्ञप्ति में 19 अपैल को यह हमला किया जाना बताया गया है ।
देखें वीडियो:
प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस प्रकार का यह पहला आकाशीय हमला है। आरोप लगाया गया है कि 3 अप्रैल के मुठभेड़ का बदला लेने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने इस प्रकार का हमला करवाया है ।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ड्रोन से कुल 12 बम गिराए गए थे। लेकिन इस हमले में माओवादियो को किसी प्रकार का नुकसान न होने की बात भी कही गई है। हमले में कुछ जंगली जानवर और पेड़ पौधों के नुकसान होने की बात कही गई है । आरोप लगाते हुए यह भी लिखा कि यह हमला आदिवासियो से जमीन छीन कर अडानी ,अम्बानी जैसे उद्योगपतियों को दिए जाने के लिए किया जा रहा है ।
विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि विदेशी धरती मान कर इस प्रकार का हमला सरकार द्वारा कराया जा रहा है| बस्तर आईजी सुंदर राज पी का कहना है कि यह आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है विगत दिनों से अपना आधार क्षेत्र पैर के नीचे से खिसकने से सीपीआई माओवादी संगठन बौखलाहट में निर्दोष आदिवासी ग्रामीणों की हत्या करना तोड़फोड़ आगजनी जैसी जनविरोधी एवं विकास विरोधी हरकतें को अंजाम दे रहे हैं|
हकीकत यह है कि अब तक हजारों निर्दोष ग्रामीणों की हत्या विकास कार्य हेतु इस्तेमाल वाहन मशीनों को जलाया अपनी झूठी ताकत का प्रदर्शन करने का असफल प्रयास करने वाले यह गैरकानूनी नक्सली संगठन का खात्मा बहुत जल्द होगा तथा बस्तर की जनता माओवादियों के आतंक से बहुत जल्द मुक्त होगी|
बाइट बस्तर आईजी सुंदर राज पी