कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर टला जापानी PM का भारत दौरा
नई दिल्ली| ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बाद अब जापानी पीएम योशीहिदे सुगा ने भी अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है। जापानी मीडिया की खबरों के मुताबिक, देश में बढ़ते कोरोना के मामलों की वजह से पीएम योशीहिदे सुगा ने अपना दौरा रद्द कर दिया है। भारत के अलावा उन्होंने अपना फिलीपींस का दौरा भी टाल दिया है। इससे पहले ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने भी अपना भारत दौरा रद्द किया था।
जॉनसन ने भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर अपना एक दिवसीय भारत दौरा रद्द किया था। वह अगले सप्ताह ही भारत आने वाले थे, लेकिन कोरोना संकट के चलते दौरे को रद्द कर दिया गया । इससे पहले वह इस साल 26 जनवरी के आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले थे, लेकिन अपना दौरा कैंसल कर दिया था।
इस तरह लगातार दो बार बोरिस जॉनसन भारत आने का अपना प्लान कैंसल कर चुके हैं। ब्रिटिश विदेश मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संकट के चलते अगले सप्ताह भारत के अपने दौरे को उन्होंने टाल दिया है। जापान में भी कोरोना वायरस एक बार फिर से तेजी पकड़ रहा है। चिंता की बात यह है कि यहां वायरस के अलग-अलग वेरिएंट्स पाए गए हैं। बीते रविवार को भी जापान में कोरोना के कुल 4 हजार नए मामले दर्ज किए गए थे।