कलेक्टर रणवीर शर्मा ने पहुंचविहीन ग्रामों का किया दौरा, समस्याओं का जल्द निपटारा करने का दिलाया भरोसा
संवाददाता – इमाम हसन
सूरजपुर – जिले के दुरस्थ और पहुंचविहिन क्षेत्र बैजनपाठ मे जहां आज तक अधिकारी खुद नही पहुंचे थे। ऐसे मे जिले के कलेक्टर रणवीर शर्मा गुरुवार को अचानक बैजनपाठ समेत आसपास के गांवो के निरिक्षण के लिए पहुंच गए। जहां पैदल पथरीली मार्ग से होते हुए बैजनपाठ गांव पहुंच ग्रामिणो से रुबरु हुए। गौरतलब है कि बैजनपाठ समेत दर्जनो गांव आज भी मुलभुत सुविधाओ के अभाव मे है। जहां सङक न होने से गर्भवति महिलाओ के साथ कई हादसे हो चुके है। जहां स्वास्थ्य सुविधा का अभाव है साथ ही गांव की सङको और बिजली के अभाव भी है
ऐसे मे कलेक्टर औचक निरिक्षण करने पहुंच विहिन मार्ग से होते हुए गांव पहुंच कर ग्रामिणो को सङक स्वास्थ्य बीजली जैसी समस्याओ ने निजाद दिलाने का वादा किया। फिलहाल कलेक्टर के अचानक मध्यप्रदेश की सीमा से सटे पहुंचविहिन गांव बैजनपाठ के दौरा को लेकर अधिकारीयो मे हङकंप मचा रहा। तो ग्रामीण लंबे अरसे बाद जिले के मुखिया को अपने बीच समस्याओं से रूबरू होते देख धन्यवाद कहा