December 23, 2024

VIDEO: जगदलपुर विधायक रेख चंद जैन ने जवानों को किया सलूट, कोरोना से बचने के लिए बांटा काढ़ा

0
IMG_20210418_174626

संवाददाता : विजय पचौरी

बस्तर। बस्तर में कोरोना की दूसरी लहर में कहर बरपा रखा है लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे थे जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने 7 दिनों का लॉकडाउन लगा रखा है। शहर से लेकर गांव तक वीरान और सन्नाटे में तब्दील हो गया है लोग भी अब कोरोना को लेकर जागरूक हो गए हैं।

देखें वीडियो:

लोग घरों से निकल रहे हैं तो मास्क लगाकर निकल रहे हैं बेवजह घूमने वालों को खाकी समझाई भी दे रही है। अब लोग धीरे धीरे कोरोना जैसी महामारी को समझ रहे हैं जगदलपुर बस्तर में 8 जगहों पर सुरक्षा में पुलिस के जवानों को लगाया गया है।

अब पुलिस के जवान बड़ी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं तपती गर्मी में कई घंटे खड़े रहकर आने जाने वाले लोगों को पूछताछ कर छोड़ा जाता है, बेवजह घूमने वाले पर कार्रवाई की जा रही है।

वहीं जगदलपुर विधायक रेखचन्द जैन ने आज एसबीआई चौक पहुंचकर ड्यूटी कर रहे जवानों को सलूट करते हुए कहा है कि हमारे पुलिस के जवान बड़ी मुस्तैदी से लोगों की जान बचाने ड्यूटी पर तैनात जवानो को कोरोना से बचने के लिए उन्हें काढ़ा का पैकेट भी दिया और हमारे चैनल के माध्यम से उन्होंने जगदलपुर जिले की जनता से अपील की है कि अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें घरों से बेवजह ना निकले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed