रहस्य: मरने के 100 साल बाद भी इस लड़की की झपकती है आंखे, आज भी मामला जान लोगो के पैरों तले खिसक जाती हैं जमीन
भूपेश एक्सप्रेस डेस्क| रोसालिया लोम्बार्ड़ो नाम की इस लड़की की मौत 101 साल पहले हो गई है लेकिन हाल ही में जो देखा गया उसे वहा के लोग अचंभे में आ गए, इसकी बॉडी एक म्यूजियम में संभाल कर रखी हुई है। जब वहां के अधिकारियों ने उसकी बॉडी एक ताबूत में से हटाकर दुसरे में रखी तो उन लोगो की आँखे खुली की खुली रह गई ।
दक्षिणी इटली कापूचिन कॉन्वेंट के नीचे एक तहखाना है जहां 8000 ममीज रखी हुई हैं। यहीं पर ग्लास के ताबूत मेंं एक ममी रखी है। इस ममी को ‘द स्लीपिंग ब्यूटी’ कहा जाता है। यह ममी एक लड़की की है जिसका नाम रोसेलिया लोंबार्डो है। 101 साल पहले ये लड़की मर चुकी है, लेकिन दावा किया जाता है कि आज भी वो अपनी आंखें खोलती है।
रोसेलिया 6 दिसंबर 1920 में निमोनिया की बीमारी से मर गई थी। उसके पिता अपनी बेटी की अचानक हुई मौत से बहुत दुखी हुए। इसलिए उन्होंने अल्फ्रेडो सेलाफिया के पास जाकर अपनी बेटी के शव को संरक्षित करने का आग्रह किया। हालांकि एक्सपर्ट इसे ऑप्टिकल इल्यूजन कहते हैं। उनका कहना है ऐसा रोशनी की वजह से होता है जो शीशे की खिड़की से आती है। इससे जो भी उसे देखता उसे इसके आंखें बंद करने और खोलने का भ्रम होता है।