CBSE के बाद ICSE और स्टेट बोर्ड वाले भी मांग रहे सोनू सूद से मदद, जानिए पूरा मामला
नई दिल्ली। पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस की चपेट में है. आलम ये है कि यह महामारी लगातार बढ़ती जा रही है. देश में हर दिन दो लाख नए केस सामने आ रहे हैं. लिहाजा, लोगों में एक बार फिर कोरोना को लेकर खौफ बढ़ गया है. इसी बीच एक्टर सोनू सूद एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, सोनू सूद ने हाल ही में CBSE परीक्षा स्थगित करने की मांग की थी. सरकार ने भी काफी सोच-विचार कर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया. वहीं, CBSE के बाद ICSE और स्टेट बोर्ड के छात्र अब सोनू से मदद मांग रहे हैं. छात्र सोनू सूद से परीक्षा स्थगित करवाने की मांग कर रहे हैं.
दरअसल, जब से देश में कोरोना वायरस का आगमन हुआ है, तब से सोनू सूद लोगों के लिए ‘मसीहा’ बने हुए हैं. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने जो काम किया उसकी जमकर तारीफ हुई. वहीं, कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद फिर सोनू सूद चर्चा में हैं. इस बार सोनू सूद छात्रों के लिए लगातार आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने इसे लेकर ट्विटर कई पोस्ट और वीडियो मैसेज भी शेयर किए.
इसी कड़ी में एक बार फिर सोनू सूद ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. CBSE परीक्षा स्थगित होने के बाद ICSE और स्टेट बोर्ड वाले भी परीक्षा स्थगित कराने के लिए सोनू सूद से मदद मांग रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि हमारे देश में 10-20 हजार सोनू सूद की जरूरत है. वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि सोनू सूद जिस तरह से आपने CBSE बोर्ड के छात्र-छात्राओं को सपोर्ट किया है, उसी तरह स्टेट वालों को भी सपोर्ट करें. आलम ये है कि छात्र-छात्राएं सोनू सूद से लगातार मदद की मांग कर रहे हैं.