राजनांदगाव में कोरोना का कहर जारी, मिले 1386 नए पॉजिटिव मरीज
संवाददाता: कामिनी साहू
राजनांदगाव। राजनांदगाव मे कोरोना का कहर बरकरार हैं। जिले मे मिले कोरोना के कुल 1386 नये पॉजिटिव मरीज।
आपको बता दें, नगर निगम क्षेत्र मे 404 नये संक्रमितों की पहचान हैं। जिले के अंबागढ़ चौकी मे _ 28, छुईखदान _ 169 ,छुरिया _ 79 , डोंगरगाव _ 122 डोंगरगढ़ _ 158 ,खैरागढ _ 254 मानपुर _ 18 मोहला _ 15 और राजनांदगाव ग्रामीण मे 117 मरीज मिले हैं।
जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र मे कुल 964 कोरोना पाँजिटिव मरीज निकले। अब तक कुल पाँजिटिव मरीज की संख्या 33956 तक पहुँच चुकी है। जिले कोरोना के एक्टीव मरीजो की संख्या 9901 हैं। जिले मेंअब तक कोरोना से 294 लोगो की मौत हुई है।
जिले में लगातार बढ़ते मरीजो की संख्या से जिला प्रशासन चिंतित है। आज कोरोना से 15 लोगो की मौत हुई हैं। वहीं कलेक्टर ने 10 अप्रेल से अनिश्चित कालीन लाँकडाउन लगाया हैं ।