राजधानी के इन 6 इलाको को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित
रायपुर । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायपुर द्वारा कोविड-19 के रोकथाम एवं नियंत्रण की दृष्टि से राजधानी में 6 और नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
ये कंटेनमेंट जोन शहीद राजीव पांडेय नगर, खुशी वाटिका अमलीडीह, बरडिया विहार राजेंद्र नगर, ग्राम छपरीद विकासखंड आरंग, वार्ड क्रमांक-2 बीरगांव और शहीद नगर बीरगांव में बनाए गए है। इन सभी कॉन्टेन्टमेंट जोन में 5 से अधिक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं।