RSS प्रमुख मोहन भागवत को हुआ कोरोना, अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। आरएसएस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है। आरएसएस की तरफ से ट्वीट कर कहा गया कि संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।
उन्हें कोरोना के सामान्य लक्षण थे और वो नॉर्मल जांच व सावधानी के लिए नागपुर के किंग्जवे अस्पताल में भर्ती हुए हैं। बता दें, RSS प्रमुख मोहन भागवत कुछ दिन पहले कुंभ में शामिल हुए थे। मोहन भागवत की उम्र 70 साल है ऐसे में उन्हें सावधानी की ज्यादा जरूरत है।