व्हाट्साप बिजनेस में लॉन्च हुआ नया फीचर, लंबे समय से थी मांग
नई दिल्ल्ली| WhatsApp इन दिनों लगातार नए फीचर्स लॉन्च कर रहा है. इसी कड़ी में चैटिंग ऐप ने अपने नए Business WhatsApp को अपडेट कर दिया है. इस नए फीचर की पिछले कई समय से मांग हो रही थी.टेक साइट telecomtalk के अनुसार WhatsApp ने हाल ही में Business WhatsApp का वेब वर्जन (Desktop Version) लॉन्च कर दिया है.
बता दें कि पहले Business WhatsApp सिर्फ मोबाइल से ही एक्सेस होता था.कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि Business WhatsApp के डेस्कटॉप वर्जन से कई काम आसानी से हो पाएंगे. मसलन, नई सेवाओं को जोड़ने या फिर पुराने सर्विस को हटाने का काम आसानी से हो सकता है.जानकारी के मुताबिक नए Business WhatsApp के डेस्कटॉप वर्जन को पूरी दुनिया में लॉन्च कर दिया गया है. बताते चलें कि बहुत जल्द आप WhatsApp की चैट हिस्ट्री Android से iOS में आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे.