December 23, 2024

जया बच्चन ने रोड शो में सेल्फी लेने आए युवक को दिया धक्का, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

0
jaya bachchan

नई दिल्ली| देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामले बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. वहीं कई राज्य में चुनाव का दौर अभी भी जारी है. यही वजह है कि देश के कुछ हिस्सों में चुनावी चुनावी प्रचार-प्रसार जोर-शोर से चल रहा है. इनमें से ही एक राज्य बंगाल है. जहां विधानसभा के चुनाव जारी हैं. ऐसे में राज्य के प्रमुख दलों के नेता वोटर्स को लुभाने के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं. इसी बीच बंगाल में टीएमसी का सपोर्ट करने पहुंची सपा सांसद जया बच्चन ने भी बुधवार को हावड़ा और शिवपुर में रोड शो किया. इस रोड शो के दौरान कुछ ऐसा हो गया, जिसका सुर्खियों में आना तय था.

https://twitter.com/TheShoo74448203/status/1380192300962222081?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1380192300962222081%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnewsinc.in%2FE0A49CE0A4AFE0A4BE-E0A4ACE0A49AE0A58DE0A49AE0A4A8-E0A4A8E0A587-E0A4B0E0A58BE0A4A1-E0A4B6E0A58B-E0A4AEE0A587E0A482-E0A4B8E0A587E0A4B2%2F

इस रोड शो के दौरान सपा सांसद जया बच्चन एक गाड़ी पर खड़ी होकर रोड शो कर रही थीं और हाथ हिलाते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थीं. इसी बीच अचानक ही एक समर्थक उनकी गाड़ी पर खड़े होकर उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगता है, जिस पर जया बुरी तरह से तिलमिला जाती है और वे उस समर्थक को गाड़ी से धक्का देकर नीचे उतार देती हैं. अब जया बच्चन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोगों ने इस पर उनकी आलोचना की हैं.

सोशल मीडिया में जैसे ही ये वीडियो पोस्ट किया गया वैसे ही लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. एक ओर जहां कुछ लोगों का कहना है कि कोरोना की वजह से शायद वे सोशल डिस्टेंसिंग की कोशिश में थी. वहीं कई लोगों ने जया बच्चन के इस रवैये की जमकर आलोचना की. जया बच्चन हाल ही में टीएमसी को समर्थन देने और उसका प्रचार-प्रसार करने के लिए बंगाल पहुंची हैं. जया बच्चन ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि मेरी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने मुझे टीएमसी को अपना समर्थन देने के लिए यहां आने को कहा है.

आपको बता दें कि जया बच्चन ने कहा था कि ममता जी के लिए मेरे मन में अत्यंत प्रेम और सम्मान है, क्योंकि वह तमाम अत्याचारों के खिलाफ लड़ने वाली एक इकलौती महिला हैं. इसके साथ ही जया बच्चन ने ममता बनर्जी पर हुए हमले की ओर इशारा करते हुए विपक्षी पार्टियों पर निशाना भी साधते हुए कहा था कि ममता का सिर फूटा, पैर टूटा लेकिन वे उनके दिल, दिमाग और बंगाल को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बना देने के उनके दृढ़ संकल्प को को तोड़ने में सफल नहीं हो पाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed