पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अपने एक दिवसीय प्रवास पर पहुँचे राजनांदगांव, कलेक्ट्रेट कार्यालय में कोविड-19 के संबंध में आयोजित बैठक में हुए शामिल
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगाव| छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव के विधायक डॉ रमन सिंह मंगलवार को राजनांदगांव के दौरे पर थे जहां पूर्व मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कोविड-19 के संबंध में बैठक में शामिल हुए और जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम और मिल रहे पॉजिटिव मरीजों के इलाज सहित कोविड-19 से संबंधित विषयों पर अधिकारियों जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों से चर्चा की|
वहीं जिले में संचालित कोविड-19 सेंटरों की भी जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से ली और लोगों को बेहतर से बेहतर इलाज और सुविधा उपलब्ध कराने निर्देश भी दिया है।वहीं इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश प्रदेश सहित जिले में जिस प्रकार कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ा है और छत्तीसगढ़ में आज के दिन आंकड़े देखें तो 7000 छु रहा है मेरी मान्यता है कि पापुलेशन के हिसाब से मेरे अनुसार पहले नंबर पर है।कोरोना से लगातार लोगों की मौत हो रही है या भयावह स्थिति है|
वही वेंटीलेटर की कमी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री से बात की गई है तो उन्होंने ने कहा की जिले में एक वार्ड स्टार्ट करते हैं उसके लिए आदेश भी जारी किए गए हैं पैरामेडिकल स्टाफ के लिए 3 महीने की नियुक्ति जिलाधीश ने कहा है हम करते हैं सहित कोविड-19 के संबंधित विभिन्न विषयों पर मंगलवार को बैठक में चर्चा की गई है।
वही इस बैठक में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय,राजनांदगांव कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा खुज्जी विधायक छन्नी साहू,नगर निगम महापौर हेमा देशमुख,राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक डी.श्रवण सहित आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि सहित समाजसेवी मौजूद रहे।