VIDEO: समंदर में मस्ती करने के चक्कर में बुरे फंसे ये लोग, पुलिस ने मुर्गा बनाकर दौड़ाया…देखें वायरल वीडियो
मुंबई| सोशल मीडिया पर आए दिनों किसी न किसी अजीब घटना का वीडियो वायरल होता ही रहता है. इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग समुद्र के किनारे मुर्गे बनकर चल रहे हैं. दक्षिण मुंबई में मरीन ड्राइव पर समुद्र में जाने की कोशिश करना इन लोगों को भारी पड़ गया.
देखें वीडियो:
एक रिपोर्ट के मुताबिक इन लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने इन्हें ये अनोखी सजा दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर को हुई, जहां लोगों के एक ग्रुप ने समुद्र में जाने की कोशिश की. इसी बीच पुलिस की नजर इस ग्रुप पर पड़ गई. फिर वहां गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों के एक दल ने सजा के तौर पर इन लोगों को ‘‘मुर्गा बनकर चलने’’ के लिए कहा. जिसके बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो गया. जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे इन लोगों को मास्क (Mask) न पहनने के लिए सजा दी गई. जिस पर मरीन ड्राइव पुलिस थाने (Marine Drive Police) के वरिष्ठ इंस्पेक्टर विश्वनाथ कोलेकर ने स्पष्टीकरण दिया कि इन लोगों को समुद्र में जाने की कोशिश करने और अपनी जान खतरे में डालने के लिए सजा दी गई न कि मास्क न पहनने के लिए.
वीडियो के सुर्खियों में आने के बाद एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल वरिष्ठ अधिकारी इस मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. हालांकि ट्विटर पर वीडियो के संबंध में जवाब देते हुए मुंबई पुलिस ने कहा, ‘‘प्रत्येक उल्लंघन पर कार्रवाई का एक कानूनी प्रक्रिया है और केवल वही दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है.’’