December 23, 2024

हँसते-हँसते युवक ने किया महिला का क़त्ल, पुलिस ने घर दबोचा… वारदात का तरीका जान चौके लोग

0
murder

लखनऊ|  लखनऊ के गोमतीनगर के विश्वास खंड में व्यापारी डॉ. हर्ष अग्रवाल की पत्नी रुचि अग्रवाल((मृतिका)) का बुधवार दोपहर उनके घर में काम कर रहे एक कारपेंटर ने बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पहले रुचि की बेटी के गले पर बरमा रखकर जान से मारने की धमकी दी फिर रुचि(मृतिका) ने बेटी से कमरे में भागने को कहा तो कारपेंटर ने उन पर हमला कर दिया। रुचि ने बचाव में संघर्ष किया मगर आरोपी हंसते हुए उन पर वार करता रहा।

उसने हॉल में तोड़फोड़ करने के साथ ही पालतू कुत्ते पर भी हमला कर लहूलुहान कर दिया।  सूचना पर पहुंचे पड़ोसियों ने रुचि को लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ देर बाद ही मौत हो गई। पुलिस ने कुछ घंटे में ही आरोपी कारपेंटर को ठाकुरगंज के फरीदीपुर स्थित उसके घर से दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि बिजनेस करने के लिए रकम देने से मना करने से वह नाराज था।

एडीसीपी पूर्वी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि आरोपी को ठाकुरगंज के फरीदीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। गुलफाम नशे का आदी है और बिजनेस शुरू करने के लिए रकम नहीं देने पर वह डॉ. हर्ष से नाराज था। इसी वजह से उसने रुचि की हत्या करने की बात स्वीकार की है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed