ड्रग तस्करी पर गिरी पुलिस की गाज, 5 लाख की अवैध चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार
रायपुर| राजधानी रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत यदुवंशी चौक के पास पुलिस ने लाखो रुपयों के चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आपको बता दे कि राजधानी पुलिस लगातार ड्रग तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।
इसी कड़ी में पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी रंजीत तकरीबन साढ़े पांच लाख रुपयों के चरस के साथ ग्राहक को बेचने कबीर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहुँचेगा जहां पुलिस ने CSP अंकिता शर्मा के नेतृत्व में सादे कपड़ो में टीम लगाकर उक्त क्षेत्र में घेराबंदी की और समय रहते तस्कर को धरदबोचा।पुलिस ने आरोपी के पास से 53 ग्राम चरस बरामद की है। साथ ही पुलिस ने आरोपी की कार व मोबाइल जप्त किया है।