बड़ी खबर: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में कराया गया भर्ती
महाराष्ट्र| महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे को कमजोरी की शिकायत के बाद मंगलवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 23 मार्च को रश्मि ठाकरे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर वह होम क्वारंटीन में थीं।
https://twitter.com/ANI/status/1376960037696978946?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1376960037696978946%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Findia-news%2Fmaharashtra-chief-minister-uddhav-thackeray-wife-rashmi-thackeray-admitted-to-a-private-hospital-she-had-tested-positive-for-covid19
बता दें, रश्मि ठाकरे ने 11 मार्च को कोरोना की वैक्सीन लगवाई थीं। फिलहाल, इलाज कराने के लिए रश्मि ठाकरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले उद्धव-रश्मि के बेटे और महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। आदित्य ठाकरे और रश्मि ठाकरे के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों को होम क्वारंटीन में रखा गया था, लेकिन मंगलवार को रश्मि ठाकरे की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रश्मि ठाकरे को किस समस्या के चलते हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, फिलहाल इसकी पूरी जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि उन्हें कमजोरी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।