इस शादी को देख हैरान हुए लोग, बोले- क्या ये हमारे साथ हो सकता है?
हम सभी जानते हैं कि टीवी की दुनिया में सास-बहू वाले सीरियल्स का दबदबा शुरू से ही रहा है, लेकिन कई बार इन सीरियल्स की कहानी ऐसी होती है कि वीडियो देख लोग बोलते है अरे मोरी मैया, जे का देख लियो? ऐसा ही कुछ इन दिनों भी वायरल हुआ जिसे देखने के बाद आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे.
यूं तो आपने शादियां तो कई देखी होंगी लेकिन टीवी सीरियल की यह ‘एक्सीडेंटल शादी’ को देखने के बाद एक पल को आप भी कंफ्यूजिया जाएंगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया, जिसे लोगों द्वारा पंसद बनावटी ज्यादा बताया जा रहा है.
ये देखिए वीडियो
https://twitter.com/Shayonnita15/status/1375136812402794501?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1375136812402794501%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnewsinc.in%2FE0A487E0A4B8-E0A4B6E0A4BEE0A4A6E0A580-E0A495E0A58B-E0A4A6E0A587E0A496-E0A4B9E0A588E0A4B0E0A4BEE0A4A8-E0A4B9E0A581E0A48F-E0A4B8E0A58B%2F
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की ड्रेसिंग टेबल के सामने बैठकर तैयार हो रही होती है. लेकिन तभी अचानक से एक लड़का आता है और ड्रेसिंग टेबल से कंघी उठाता है. इन सबके बीच टेबल पर रखी सिंदूर की डब्बी से कुछ सिंदूर उसकी शेरवानी की आस्तीन में भर जाता है. ऐसे में वो लड़का जब अपने बालों को कंघी कर रहा होता है तो वह तभी उसके आस्तीन से सिंदूर बड़े ही नाटकीय अंदाज में लड़की की मांग में जाकर गिर जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपना-अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया.
Yeh hamara sindoor hai, yeh hum hain aur yeh hamari….shaadi ho gayi, oops! https://t.co/cVesFUPXGo
— GarvSeSecular (@GarvSeSecular) March 26, 2021
Too good.. I Retweeted it🤣🤣🤣
— Sabreena Usman (@sab_fi) March 26, 2021
Lol, Bachpan was fun and now when we think back, it was so senseless but that what childhood is. I wish all kids to have a happy childhood. And yes Ghar Ghar khena is fundamental right of kids 😜
— श्री Hagemaru (@IAmHagimaru) March 26, 2021
Men realising they can throw sindoor at their unreciprocated love instead of acid… pic.twitter.com/RZQvvKMIRS
— Chhavi (@chhavi96) March 26, 2021
Forget the physics chemistry and biology of the scene, remember that people love this crap 😏😏😏🙄🙄🙄
— yash (@yadsul) March 26, 2021
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो को ट्विटर यूजर @Shayonnita15 ने शेयर किया है. जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 60 हजार से अधिक व्यूज और 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लोगों द्वारा काफी ट्रोल किया जा रहा है.