VIDEO: कोरोना को लेकर सीएम बघेल और मंत्रियों की समीक्षा बैठक खत्म, लिए गए अहम फैसले… 9 बजे तक दुकानें होंगी बंद
रायपुर। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज मुख्यमंत्री निवास में हुई उच्च स्तरीय बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए है. प्रदेश में रात 9 के बाद शहरों में नो मैन्स लैंड होगा लागू. नाइट कर्फ्यू अभी नहीं. रायपुर बिलासपुर दुर्ग, भिलाई राजनांदगांव में समस्या गंभीरता से लिया गया है.
देखें वीडियो:
वैक्सीनेशन को बढ़ाना है. डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। बजट की कोई कमी नहीं होगी। हॉस्पिटल में बेड और ऑक्सीजन वालों वाले बेड की व्यवस्था की जाएगी. रात 9 बजे के बाद दुकानें और बाजार बंद होगी होटल रेस्टोरेंट 10 बजे तक चालू रहेंगे। होली के बाद होगी बड़ी समीक्षा बैठक, जिसके बाद लिया जा सकता है बड़ा फैसला.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम और कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा बैठक ली. समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वैक्सिनेशन में तेजी लाने और संक्रमण रोकने के लिए जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए है. मुख्यमंत्री ने कंटेंटमेन जोन में सख्ती बरतने के निर्देश भी दिए हैं.
इस अवसर पर बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े। मुख्यमंत्री निवास में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य रेणु जी पिल्लई, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्दार्थ कोमल सिंह परदेशी, आयुक्त स्वास्थ डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ.प्रियंका शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।