January 11, 2025

सचिन तेंदुलकर के बाद अब यूसुफ पठान हुए कोरोना से संक्रमित

0
Sachin_Yusuf_mug_571_855

नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर के बाद इंडिया लीजेंड्स टीम के सदस्य रहे यूसुफ पठान भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। हाल में खत्म हुए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में पठान इंडिया लीजेंड्स टीम के सदस्य थे। इससे पहले शनिवार सुबह ही सचिन तेंदुलकर के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी। यह जानकारी पठान ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘मैं कोरोना संक्रमित हो गया है। मुझमें हल्के लक्षण हैं।

रिपोर्ट आने के बाद मैंने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है और सभी जरूरी कदम उठा रहा हूं। मेरी अपील है कि जो भी हाल में मेरे संपर्क में आए हों, वे अपना कोरोना टेस्ट करा लें।’ इससे पहले सचिन ने कुछ ऐसे ही ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। साथ ही उन्होंने बताया था कि उनके परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं| इंडिया लीजेंड्स ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स को 14 रनों से हराकर खिताब जीता था। टूर्नामेंट के सभी मैच रायपुर में खेले गए थे और इस दौरान दर्शकों को स्टेडियम में भी आने की इजाजत थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed