वनोपज सहकारी समिति केंद्र में मिला भारी मात्र में जर्दा युक्त गूटखा, 25 से 30 बोरी गूटखा जब्त… जाँच में जुटी पुलिस
संवाददाता: प्रतिक मिश्रा
गरियाबंद| छुरा वनविभाग के वनोपज सहकारी समिति केंद्र में भारी मात्रा में प्रतिबंधित जर्दा युक्त गूटखा बरामद हुआ हैं| बता दें, छुरा पुलिस विभाग और खाद्य विभाग द्वारा लगतार प्रतिबंधित गूटखा के ख़िलाफ़ जप्ती की कार्यवाही की जा रही|
इसी कड़ी में आज फिर छुरा थाना प्रभारी और खाद्य विभाग द्वारा वन विभाग से सबंधित वनपोज सहकारी समिति में आवैध रूप से रखे २५ से ३० बोरी जर्दा युक्त गूटखा को ज़्पती किया गया है| वही छुरा थाना प्रभारि द्वारा जप्त किया गूटखा सहकारी भवन में कैसे आया, और किसका है? जिसका विवोचनाक किया जा रहा है|