VIDEO: कई बड़ी घटनाओं में शामिल एक इनामी सहित दो माओवादियों ने लाल आतंक का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में किया प्रवेश
संवाददाता : विजय पचौरी
दंतेवाडा। दंतेवाड़ा में घर वापसी अभियान के तहत आज एक इनामी सहित दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली कई साल से नक्सली संगठन में रहकर कई बड़ी घटनाओं में शामिल थे।
देखें वीडियो:
दक्षिण बस्तर पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने घर वापसी अभियान की शुरुआत सात माह पहले की थी नक्सल इलाकों में नक्सलियों के बैनर फोटो नाम चस्पा कर मुख्यधारा में जुड़ने की अपील की थी जिससे दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा पुलिस को अच्छे फायदे मिले हैं।
सात माह में 86 इनामी नक्सली सहित कुल 324 नक्सलियों ने लाल गलियारा छोड़कर मुख्यधारा में प्रवेश किया है, आज जिन्होंने समर्पण किया है। उन्हें सरकार की तरफ से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि दस दस हजार रुपये दी गई समर्पण करने आए नक्सलियों से नक्सल गतिविधियों की अहम जानकारी निकलकर दक्षिण बस्तर पुलिस के सामने आ सकती है और पुलिस को फायदे भी मिल सकते हैं।