राजधानी में शराब पीने की उम्र हुई 21 साल! नई आबकारी नीति के तहत मंत्री ने किया ऐलान
नई दिल्ली| दिल्ली सरकार ने शराब पीने की न्यूनतम आयु सीमा 25 से घटाकर 21 वर्ष कर दी है| बता दें, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को नई आबकारी नीति के तहत यह ऐलान किया| मंत्री सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में शराब पीने की उम्र अब 25 की जगह 21 वर्ष की जाएगी, जैसे नोएडा UP में है|
21 साल से कम उम्र के बच्चों को ऐसे परिसर में प्रवेश की इजाज़त नहीं होगी, जहां शराब हो. सरकार ने तय किया है कि शराब की कोई नई दुकान नहीं खुलेगी| 2016 के बाद से दिल्ली में न नई दुकान खुली, न आगे नई खोलेंगे| वहीं, दिल्ली सरकार के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर आम जनता ने अपनी राय देनी शुरु कर दी है| सरकार के इस फैसले के स्वागत में जनता ने मीम्स शेयर करने शुरु कर दिए हैं|