सदन से लेकर सड़क तक चले जमकर लात-घूंसे, सोशल मीडिया पर दिख रहा मुख्यमंत्री के खिलाफ गुस्सा
पटना| बिहार में आज जबरदस्त हाई वोल्टेड ड्रामा देखने को मिला. सदन से लेकर सड़क तक जमकर लात घूंसे चले. मामला इतना गंभीर हो गया कि पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गई. दरअसल, सरकार आज सदन में विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक पास करा रही थी. वहीं, सदन के अंदर और बाहर विपक्षी पार्टी के विधायक इस बिल के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे थे.
लेकिन, इसका अंदाजा किसी को नहीं था कि इस बिल के कारण सदन के अंदर और बाहर जमकर लात घूंसे चलेंगे. पुलिस ने कई विधायकों और आरजेडी नेताओं की जमकर पिटाई. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी माहौल गरमा गया है. लोग बिहार पुलिस और नीतीश सरकार की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
https://twitter.com/HansrajMeena/status/1374357577039978496?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1374357577039978496%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnewsinc.in%2FE0A4ACE0A4BFE0A4B9E0A4BEE0A4B0-E0A4AEE0A587E0A482-E0A4B8E0A4A6E0A4A8-E0A4B8E0A587-E0A4B2E0A587E0A495E0A4B0-E0A4B8E0A4A1E0A4BCE0A495%2F
पूरा मामला:
दरअसल, सदन में आज बिहार पुलिस सशस्त्र विधेयक पेश किया जा रहा है. विपक्षी पार्टी इस बिल का विरोध कर रही है. लिहाजा, विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को उनके चेंबर में ही बंधक बना लिया. मजबूरन बाहर से पुलिस को बुलाना पड़ा. पुलिस ने विधायकों को लात घूंसों से जमकर पिटाई की. वहीं, इस बिल के खिलाफ आरजेडी की ओर से बिहार विधानसभा घेराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
जिसमें आरजेडी समर्थकों ने जमकर पत्थरबाजी की, जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया और जमकर लात घूंसे भी चलाए. इतना ही नहीं कई नेताओं को हिरासत में भी लिया गया. अब इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर माहौल गरमा गया है. लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं और बिहार पुलिस-नीतीश सरकार की आलोचना कर रहे हैं. आइए, इस घटना पर लोगों का क्या कहना है?
https://twitter.com/SaifAhmadKhan_/status/1374362409058639873?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1374362409058639873%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnewsinc.in%2FE0A4ACE0A4BFE0A4B9E0A4BEE0A4B0-E0A4AEE0A587E0A482-E0A4B8E0A4A6E0A4A8-E0A4B8E0A587-E0A4B2E0A587E0A495E0A4B0-E0A4B8E0A4A1E0A4BCE0A495%2F
लोहिया जयंती पर आज सड़क से लेकर सदन तक लाठी बरसवाई नीतीश कुमार ने… इनके दिमाग पर संघी बुखार चढ़ गया है। ये अब रिमोट कंट्रोल बन चुके हैं, जिसे नागपुर से कंट्रोल किया जा रहा है। #Tejashwi_WithYouth ✊🏻✌🏻#नीतीशकुमार_शर्म_करो
— Nitesh Ahir (@NiteshYadavRJD) March 23, 2021
https://twitter.com/rksingh2021/status/1374319514892918784?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1374319514892918784%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnewsinc.in%2FE0A4ACE0A4BFE0A4B9E0A4BEE0A4B0-E0A4AEE0A587E0A482-E0A4B8E0A4A6E0A4A8-E0A4B8E0A587-E0A4B2E0A587E0A495E0A4B0-E0A4B8E0A4A1E0A4BCE0A495%2F