वारदात: 30 साल की महिला ने जबरन नाबालिक लड़के से बनाया शारीरिक सम्बन्ध, बच्चे को दिया जन्म… पूरा मामला जान उड़ जायेंगे आपके होश
अमेरिका: अक्सर समाचार हेडलाइनो मे महिलाओ के साथ हुये जघन्य अपराधो को दर्शाया जाता है,लेकिन अगर दूसरी पहलू देखे तो प्रधान रहने वाले पुरुष वर्ग भी अब सुरक्षित नहीं है|बता दे अमेरिका से होश उड़ा देने वाला खबर सामने आया है,जिसमे 30 साल की एक महिला काउंसलर ने अपनी आधी उम्र से भी छोटे बच्चे का एक साल से ज्यादा वक्त तक यौन शोषण किया. इसके बाद महिला प्रेग्नेंट हो गई और बच्चे को जन्म दिया है,यह घटना के सामने आते ही लोगो के होश ही उड़ गए है|
जानकारी की माने तो अमेरिका में आयोवा प्रांत के सीडर रैपिड्स में 30 साल की एक महिला काउंसलर ने 14 साल के नाबालिग बच्चे का यौन शोषण किया|जब महिला ने नाबालिग के बच्चे को जन्म दिया तब मामले का खुलासा हुआ|कोर्ट में पीड़ित के वकील ने बताया कि यौन शोषण के बाद डेनिल हुक ने नाबालिग के बच्चे को जन्म दिया. इसकी पुष्टि डीएनए टेस्ट से हुई. जांच में नाबालिग और नवजात बच्चे का डीएनए मैच हुआ|
जान लें कि मार्च, 2020 में पुलिस ने महिला को नाबालिग का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद महिला को कोर्ट में पेश किया गया. बीते बुधवार को महिला को कोर्ट ने दोषी करार दे दिया. इससे पहले महिला ने कोर्ट में नाबालिग के साथ यौन शोषण करने के लिए लिखित रूप में माफी भी मांगी|पीड़ित नाबालिक को एक साल तक महिला के यौन शोषण की पीड़ा उठानी पड़ी| आरोपी महिला को सजा मिलने पर पीड़ित को थोड़ी राहत की साँसे मिली|