December 23, 2024

ये हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट, जिन्हें देखकर आती है ‘जन्नत’ वाली फीलिंग

0
airport

हम सभी जानते हैं कि रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट्स (हवाईअड्डे) पर इंतजार करना लोगों को काफी मुश्किल और उबाऊ लगता है. लेकिन क्या आपको पता है दुनिया में कई ऐसे हवाई अड्डे भी हैं, जिनकी खूबसूरती को परिभाषित करने के लिए शायद आपके पास शब्द कम पड़ जाए. ये ऐसी जगहें हैं जहां अगर फ्लाइट लेट भी हो जाए तो यात्री को बुरा ना लगे.

2/5

इंचियोन इंटरनेशनल एयरपोर्ट

इंचियोन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (ICN) दक्षिण कोरिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है इसे आप सियोल शहर का प्रवेश द्वार भी कह सकते हैं. यहां सिनेमाहॉल, म्यूजियम और घूमने-फिरने के लिए गार्डन के साथ-साथ आइस-स्केटिंग पार्क भी है. कहने का मतलब ये है कि यह एयरपोर्ट होने के साथ-साथ एक खूबसरत मॉल भी है.

https://youtu.be/5y29ruA2hWc

3/5

चांगी हवाई अड्डा

चांगी हवाई अड्डा दुनिया भर के लोगों का विशेष रूप पसंदीदा हैं क्योंकि यहां छत पर स्वीमिंग पूल से लेकर फिल्म थिएटर और शॉपिंग मॉल सब कुछ हैं. चांगी एयरपोर्ट में ही दुनिया का सबसे लंबा एयरपोर्ट स्लाइड है। यहां कई थीम पार्क भी हैं, जैसे लॉर्ड्स ऑफ रिंग्स और द हॉबिट. सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट ने स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड में लगातार आठवीं बार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का अवार्ड हासिल किया हैं.

4/5

हांगकांग एयरपोर्ट

हांगकांग के इस एयरपोर्ट पर हर साल करीब 70,502,000 पैसेंजर्स विजिट करते हैं. समुद्र के किनारे बने इस एयरपोर्ट में 44 डोमेस्टिक फ्लाइट्स के अलावा एविएशन डिस्कवरी सेंटर, गोल्फ कोर्स, टी मेकिंग वर्कशॉप और एजुकेशन पार्क की सुविधा दी गई है. जहां यात्री आर्ट एंड कल्चर की प्रदर्शनी का मजा ले सकते हैं.

https://youtu.be/bD3ZOCb3oCw

5/5

क्वालालंपुर एयरपोर्ट

मलयेशिया का क्वालालंपुर एयरपोर्ट बेहद ही खूबसूरत है. इसे दुनिया का सबसे व्यस्त और खूबसूरत एयरपोर्ट माना जाता है. यहां पैसेंजर्स के लिए हर तरह की जरूरी सुविधाएं मौजूद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed