गरियाबंद पुलिस कप्तान ने ली नक्सली प्रभावित क्षेत्रों के थाना प्रभारियों व नक्सल सेल की मीटिंग, दिए कड़े निर्देश
संवाददाता : प्रतिक मिश्रा
गरियाबंद। गरियाबंद पुलिस कप्तान द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के थाना प्रभारियों एवं नक्सल सेल का मीटिंग लिए। मीटिंग में मैनपुर अनुविभाग के SDOP रुपेश डांडे उपस्थित रहे मीटिंग के दौरान नक्सलियों के सहयोगी एवं उनके शहरी एवं ग्रामीण नेटवर्कओं के संबंध में विशेष चर्चा हुआ।
मीटिंग के दौरान थाना प्रभारियों को नक्सल सहयोगियों का लिस्ट बनाकर उनके ऊपर कारवाई करने के लिए कड़े निर्देश दिए। साथ ही साथ नक्सलियों के अर्बन एवं रूलर नेटवर्क पर पैनी निगाह रखते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए।
मीटिंग के दौरान थाना प्रभारियों को घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के गांव में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत कार्यक्रम आयोजित कर विकास कार्यों के संबंध में जन जागरूक करना।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के आगामी रणनीति को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित ढंग से विशेष नक्सल विरोधी अभियान संचालित करने के संबंध में विशेष निर्देश दिए।
मीटिंग में थाना प्रभारी मैनपुर, थाना प्रभारी शोभा, थाना प्रभारी अमलीपदर, थाना प्रभारी इंदागांव, थाना प्रभारी जुगाड़ एवं नक्सल सेल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।