VIDEO: भाजपा प्रदेश कार्यालय में महिला कार्यकर्ता से छेड़छाड़, महिला ने वीडियो जारी कर सुनाया आपबीती… देखें वीडियो
भोपाल| भोपाल में BJP प्रदेश कार्यालय में एक वीडियो के चलते हड़कंप मचा हुआ है. इस वीडियो में एक लड़की जो कि खुद बीजेपी कार्यकर्ता होने का दावा कर रही है उसने खुद के साथ और अपनी एक सहयोगी के साथ कार्यालय के अंदर स्थित पुस्तकालय में अभद्र व्यवहार और छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं.
देखें वीडियो:
लड़की ने इस बात की शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो के जरिए वरिष्ठ नेताओं से की है. लड़की का आरोप है कि वो पार्टी और उसके कामकाज को समझने के लिए बीजेपी कार्यालय के पुस्तकालय में समय बिताती है लेकिन कुछ दिनों से एक अधेड़ उम्र का शख्स उसके साथ आपत्तिजनक हरकतें कर रहा है.
इतना ही नहीं वो बुज़ुर्ग बार बार लड़की को घर छोड़ने और घर पर आने का निमंत्रण देता है.इस बात से परेशान होकर लड़की ने वरिष्ठ नेताओं से सोशल मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई है. बालिका का आरोप है कि वो पार्टी और संगठन से जुड़ा ज्ञान हासिल करने के लिए लाइब्रेरी जाती है लेकिन इस तरह के अभद्र व्यवहार के बाद से वो काफी परेशान है.
वीडियो में आरोप लगा रही इस लड़ती की एक और महिला साथी भी यही शिकायत करती नजर आ रही है कि लाइब्रेरी में बैठने वाला एक बुजुर्ग शख्स उनके साथ अभद्र व्यवहार करता है.सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने BJP पर कई सवाल उठाए हैं.
कांग्रेस का आरोप है कि बच्चियों और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को लेकर बड़ी बड़ी बाते करने वाले शिवराज सिंह चौहान इस मामले में आखिर चुप क्यों हैं. बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार के पार्टी कार्यालय में बेटियों के खिलाफ ऐसा कृत्य हो रहा है. कांग्रेस ने मांग की है कि इस मामले में जांच हो साथ ही बीजेपी दफ्तर के पुस्तकालय में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला कार्यकर्ताओं के इन आरोपों पर बीजेपी जवाब दे और ये भी बताए कि आखिर वो बुज़ुर्ग व्यक्ति कौन है.
मामला बेहद गंभीर है इसलिए लड़कियों के बयान लेकर तत्काल कानूनी कार्रवाई करके दोषियों को सज़ा दी जानी चाहिए.BJP की तरफ से कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं वीडियो संज्ञान में आने के बाद से मामला BJP दफ्तर में चर्चा का विषय बना हुआ है. सूत्रों की मानें तो मामला प्रदेश आलाकमान की पूरी जानकारी में है और इसे लेकर आलाकमान काफी गंभीर भी है. हालांकि काफी कोशिशों के बाद भी BJP कार्यालय का कोई भी वरिष्ठ नेता इस विषय पर बोलने के लिए तैयार नहीं है.
देर शाम BJP के प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी की ओर से सोशल मीडिया पर ही एक बयान जारी किया गया है. सबनानी ने कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो पार्टी के संज्ञान में आया है. पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया है. इस वीडियो की सच्चाई क्या है? इसका पता लगाया जा रहा है. जाहिर है कि सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद BJP बैकफुट पर है क्योंकि छेड़खानी के आरोप पार्टी कार्यालय में बने पुस्तकालय में लगे हैं. ऐसे में पार्टी ने एक अंधरूनी जांच शुरू कर दी है. हालांकि मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग भी उठने लगी है.