December 23, 2024

अजब गजब: टीवी देखने के चक्कर में सास नहीं बना रही थी खाना, तो… बहू ने बुलाया पुलिस… जाने पूरा मामला

0
sas

गोरखपुर| मामला गोरखपुर जिले के गगहा थाना क्षेत्र के मंझगांवा का है जहाँ एक नई नवेली बहू ने अपनी सास की शिकायत डायल 112 पर कर, पुलिस बुला दी।आपको बता दें, बहु ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी कि उसकी सास उसे बासी खाना देती है और खुद दिनभर बैठकर टीवी देखती रहती है। इस टीवी के चक्कर में बासी खाना खाकर मैं बीमार पड़ जाउंगी।

पहले तो आरोप सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई, वहीं सास ने भी बहू को झूठा करार देते हुए बताई कि वह हमेशा ताजा खाना देती है जबकि उसकी बहू खुद दिनभर मोबाइल में बिजी रहती है। सास बहू के इस झगड़े को सुनकर पुलिस ने दोनों को चेतावनी दी और मामला शांत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed