नकली उत्पादों की बिक्री करने वाले बाप-बेटा गिरफ्तार, पुलिस ने दबिश देकर 5 लाख रुपयों के नकली सामानों को किया किया जब्त
रायपुर। नकली उत्पादों का बिक्री करते पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने दूकान में ग्राहकों को असली के बदले नकली सामान बेच रहे थे। पुलिस की छापामार कार्रवाई में इस घोटाले का खुलासा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला गोलबाजार थाना इलाके का है। यहां हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी के प्रोडक्ट की नकली उत्पादन को असली प्रोडक्ट्स के रूप में बेचा जा रहा था। आईपी क्राइम विजीलीऐंस प्राइवेट लिमिटेड मुम्बई के आपरेशन मैनेजर अनिल मल्होत्रा की शिकायत पर जब पुलिस ने टीम बनाकर जेएन ट्रेडर्स नयापारा के गोदाम में रेड की कार्रवाई की तो उनके होश उड़ गए।
मौके पर तकरीबन 5 लाख रुपयों के नकली फेयर एंड लवली क्रीम सहित रेड लेबल की चाय पत्ती बरामद की गई, जिसे दुकान के माध्यम से बेचा जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 420, 511 सहित आईटी एक्ट की धारा 63 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।