देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण PM मोदी लेंगे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक… लिए जा सकते हैं अहम फैसले
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में लागातार इजाफा हो रहा है। नए मामलों की रफ्तार ने सरकार की चिंता फिर बढ़ा दी है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 मार्च को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। यह बैठक वर्चुअल होगी और दोपहर साढ़े बारह बजे से शुरू होगी।
आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ कई बार बैठक कर चुके हैं। इस बैठक में पीएम मोदी कोरोना के बढ़ रहे मामलों के साथ-साथ टीकाकरण की रफ्तार की भी समीक्षा कर सकते हैं।
आपको बतात चलें कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 26,291 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,85,339 हो गई।
महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों का बढ़ना जारी, केरल में घटे
देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों का फिर से बढ़ना जारी है जबकि केरल में मामले लगातार घट रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में 7709 की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद यह संख्या 1,27,480 हो गई है। इस अवधि में केरल में कोरोना के सक्रिय मामले 1461 घटकर 29777 रह गये हैं।
इस दौरान महाराष्ट्र और केरल में इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या सर्वाधिक 8861 और 8861 रही। इस वायरस से सबसे अधिक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र पहले और केरल दूसरे स्थान पर है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 26,291 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 13 लाख 85 हजार 339 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 17,455 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,10,07,352 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 8,718 से बढ़ने से 2,19,262 हो गये हैं। इसी अवधि में 118 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,58,725 हो गयी है।