कोरिया जिले के इस इलाके के जंगल में लगी भीषण आग, नही ले रहा कोई सुध… सुबह से ही धधक रही आग में अब तक जंगल का बड़ा हिस्सा जलकर खाक
संवाददाता : अजय गुप्ता
कोरिया। महुआ का सीजन आते ही जंगलो में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। हर साल गर्मी के शुरुआती दिनों से ही जंगलो में आग लगनी शुरू हो जाती है ओर हर साल आग की चपेट में आकर जंगलो का बड़ा हिस्सा जलकर राख हो जाता है। बता दें, इन वजहों से जंगलो के बड़े पेड़ आग से झुलस जाते है, वही छोटे पौधे जलकर समाप्त हो जाते है।
ताजा मामला सोनहत वन परिक्षेत्र के मेन्ड्रा के इमलीपारा के समीप के जंगलों औऱ गांव के नजदीक स्थित कोयाबहरा इलाके के पास का हैं, जहाँ के जंगलों में भीषण आग लगा है।
आपको जान कर हैरानी होगी वन विभाग का अमला अब तक आग बुझाने नही पहुँचा हैं जिससे जंगल का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो रहा हैं। जानकारी अनुसार इमलीपारा के समीप जंगलो में सुबह से ही आग धधक रही हैं। यदि समय रहते इस आग पर काबू नही पाया गया तो इस जंगल से लगा हुआ गुरुघासीदास नेशनल पार्क के जंगलों में भी आग को फैलने में देर नही लगेगी।