शादी से लौट रही दो नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म, एक नाबालिग सहित दो आरोपी गिरफ्तार… जंगल में दिया वारदात को अंजाम
जशपुर। देश-प्रदेश में लगातार छेड़छाड़ व दुष्कर्म के ख़बरें लगातार सामने आ रहें हैं| ताजा मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पंडरापाठ थाना क्षेत्र का हैं जहाँ, दो नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।बता दें, दोनों लड़कियां शादी समारोह से लौट रही थी इसी दौरान 2 आरोपियों ने दोनों लडकियों को पकड़ लिया और जंगल में ले लाकर दुष्कर्म को अंजाम दिया|
घर पहुंचने के बाद पीड़िता ने परिजनों को वारदात के बारे में बताया, तत्पश्चात परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। फिलहाल दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।