तंगी की वजह से कार में जीवन यापन कर रहा था टीचर, छात्रों ने मिलकर की 20 लाख रुपए की मदद… बदल दी जिंदगी
अमेरिका। कोरोना महामारी ने लोगों की जिंदगी पूरे तरीके से बदलकर रख दी. कई लोगों की जिंदगी कोविड-19 महामारी की वजह से इतनी प्रभावित हुई कि उनका जीना मुहाल हो गया. कैलिफोर्निया में Jose नाम के टीचर साल 2013 से आर्थिक तंगी की वजह से कार में रह रहे थे. मगर लेकिन उनकी जिंदगी तब और दूभर हो गई, जब कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद हो गए. ऐसे में वो एक घर का खर्च उठाने में भी असमर्थ थे. इसके पीछे की वजह ये थी कि उन्हें अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा अपने परिवार के पास भेजना होता है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक Jose अपनी Ford Thunderbird LX कार का दरवाजा खोलते हुए इस बात का खास रखते हैं कि वो उसे जोर से ना बंद करें. लेकिन इस टीचर के 77वें जन्मदिन पर उनके पुराने स्टूडेंट्स ने उन्हें ऐसा तोहफा दिया कि उनकी पूरी जिंदगी बदल गई. Jose के पूर्व छात्र Steven Nava बताते हैं कि वो रोजाना अपने काम पर जाने के दौरान बुजुर्ग टीचर को सुबह की शुरुआत अपनी 24 साल पुरानी कार से करते देखते थे.
ऐसे में एक दिन स्टीवन ने ये फैसला किया था कि वो अपने टीचर के लिए कुछ करेंगे. यही बात दिमाग में रखते हुए स्टीवन ने उनके लिए एक फंड रेजिंग अकाउंट बनाया. स्टीवन ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य 5 हजार डॉलर (3.60 रुपए) जुटाना था. मगर हमने अपने लक्ष्य से 6 गुना ज्यादा पैसे इकट्टठा कर लिए. जब गुरुवार को इस टीचर का 77वां जन्मदिन आया तो उन्हें इस बात की भनक भी नहीं थी कि उन्हें एक ऐसा तोहफा मिलेगा, जिससे उनकी जिंदगी पहले से आसान हो जाएगी.
स्टीवन और बाकी दोस्तों ने ‘हैप्पी बर्थडे’ गाते हुए अपने बूढ़े टीचर को 27 हजार डॉलर का चैक दिया. इस पर उनके टीचर ने कहा, ‘मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा, मेरे लिए यह चौंकाने वाला था. कभी मैंने सरप्राइज की उम्मीद नहीं खी थी.’ वहीं अपने टीचर की जिदगी को खुशियों से सराबोर करने वाले स्टीवन ने कहा कि उस व्यक्ति की मदद करना किसी सम्मान से कम नहीं है, जो बहुत से बच्चों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए नि:स्वार्थ भाव से काम करता हो.