VIDEO: कांकेर जिलें के इस क्षेत्र में तेजी से फल-फुल रहा हैं गौ तस्करी का गोरखधंधा, ग्रामीणों का कहना हैं- ‘लगाम लगाने में सरकार नाकाम’ आखिर कौन है इसका जिम्मेदार?
पखांजुर| छत्तीसगढ़ के जिला कांकेर के परलकोट क्षेत्र आज गौ माता के तस्करों के गढ़ बना दिखाई देता है? स्थानीय लोगो का कहना है कि एक ओर सरकार गाय की सुरक्षा और गौ माता की सेवा गोबोर के महत्व को बतलाकर पूरे प्रदेश में वाहवाही बटोरी जा रही है, वही दूसरी ओर गौ माता की तस्करी पर लगाम लगाने नाकाम नज़र आ रही है|
देखें वीडियो:
लगातार क्षेत्र में गौ माता की तस्करी का मामला सामने आ रहा है तो अब तक कई लोग जेल जा चुके है तो कई गाड़ी अब तक थाने पहुँच चुकी है, पर सोचने वाली बात ये है कि इस प्रकार के कार्यवाही के बाद भी तस्करों के इतने हौसले आखिर बुलंद कैसे??
देखें वीडियो:
अभी अभी एक मामला परलकोट के pv73 नम्बर से सामने आया जहाँ ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा गांव के गौ माता को गाड़ी में चढ़ा रहे थे कि कुछ ग्रामीणों ने दावा किया कि वहाँ गाय ग्रामीणों का है जिसकी जानकारी के बिना गायों को गाड़ी में भरा जा रहा था जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया और तत्काल पखांजुर थाना में जानकारी दी गई और देर रात पखांजुर थाना से टीम आकर गांव से गाड़ी को थाने की ओर लेजाया गया|
ग्रामीणों का कहना है कि गांव से गाय को इस प्रकार लेकर महाराष्ट्र के कत्लखानों में दिया जाता है। गौ माता के पाव को रस्सी से इतने बुरी तरह बांधकर रखा गया कि ग्रामीणों द्वारा पैर में बंधी रस्सी को खोलना मुमकिन नही था उस रस्सी को काटना पड़ गया था गौ माता के मालिक महिला अपने गाय को पाकर फूटफूट कर रोते हुए बता रही थी कि इसको बेरहमी से पीटा गया, पूरे शरीर मे चोट के निशान है दर्द से गाय कहरा रहा था, गौ माता पर इस प्रकार के अत्याचार के इस मंजर को देखकर इस कदर गुस्सा फूटा की वर्तमान शासन पर कोई सवाल खड़ा कर दिए? अब सवाल ये है कि इस प्रकार के लगातार क्षेत्र में गौ माता की तस्करी कर कत्लखानों की भेंट चढ़ रही है आखिर गौ माता की सुरक्षा अब किसकी जिम्मेदारी है? क्या छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के परलकोट क्षेत्र में गौ माता सुरक्षित नही?? कौन है जिम्मेदार ?