December 23, 2024

फिल्म को हिट बनाने के लिए एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने कार में बदले कपड़े, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं तसवीरें

0
IMG_20210311_152454

मुम्बई। फिल्म हिट कराने के लिए आजकल अभिनेता और अभिनेत्रियां न जाने कितने जतन करते हैं….  उन्हें बस यही लगता है कि किसी न किसी तरह हमारी फिल्म हिट हो जाए और जनता का भरपूर आशीर्वाद मिले….. कुछ ऐसा ही कर रही हैं फिल्म रूही से अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री जान्हवी कपूर….. हालात ऐसे बनें कि उन्हें प्रमोशन के लिए कपड़े भी कार में ही बदलने पड़े हैं।

जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रूही के प्रमोशन में बिजी हैं. एक के बाद एक प्रमोशन की वजह से जाह्नवी के पास समय ही नहीं है. इतना ही नहीं, इस बिजी शेड्यूल की वजह से जाह्नवी को कपड़े भी गाड़ी में ही बदलने पड़ रहे हैं।

जाह्नवी

अब हाल ही में जाह्नवी ने कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमे पहले उन्होंने अपनी एक ग्लैमरस लुक फोटो शेयर की है और फिर उस ग्लैमरस लुक के लिए जो उन्हें स्ट्रगल करना पड़ा उसकी फोटो. दरअसल, एक प्रमोशन के दौरान जाह्नवी ने एक स्ट्रैपलेस टॉप पहना था जिसमें ओवर साइज बो था और उसके साथ ही मिनि स्कर्ट. इसके बाद तीसरी फोटो में जाह्नवी कार में कपड़े चेंज करती दिखीं और आखिरी फोटो में जाह्नवी प्लेन की सीट पर थकी हुई बैठीं नजर आईं. रिपोर्ट्स की माने तो रूही पहले दिन 3 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. फिल्म का ट्रेलर सभी को बहुत पसंद आया है.

इसके साथ ही यह फिल्म महाशिवरात्रि के दिन रिलीज हो रही है. इस दिन की छुट्टी का फिल्म को जरुर फायदा होने वाला है. रूही देखने के लिए ऑडियन्स सिनेमाघरों में वापसी कर सकती है. महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के केस का राजकुमार और रूही की फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है. साथ ही अभी भी कई राज्यों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमाघर खुल रहे हैं. इसका भी काफी असर पड़ सकता है.रूही की कहानी एक चुड़ैल की है जिसकी शादी वाले घर पर नजर रहती है.

जैसे ही दुल्हे सो जाता है वह दुल्हन को अपने साथ ले जाती है. इस चुड़ैल को भगाने की जिम्मेदारी राजकुमार राव और वरुण शर्मा लेते हैं. दोनों जाह्नवी को किडनैप कर लेते हैं और उसके अंदर से चुड़ैल भगाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. इन सभी के बीच लगता है हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का.रूही को हार्दिक मेहता ने निर्देशित किया है.वहीं इससे पहले ‘स्त्री’ में राजकुमार राव ही लीड रोल में हमें नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर दिखाई दी थीं. दर्शकों को ये फिल्म बहुत पसंद आई थी. जहां इस फिल्म को सिनेमा से ज्यादा टीवी पर पसंद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed