December 23, 2024

जानिए आज महाशिवरात्रि पर किस मुहूर्त में करें पूजा और पूजा की विधि’

0
2017_9image_11_10_305526000lordshiva-ll

भूपेश एक्सप्रेस| हर वर्ष के फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पावन त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन शिव भक्त भोलेनाथ की भक्ति में लीन रहते हैं। इस दिन शिवजी के साथ-साथ देवी पार्वती जी की भी पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन शिवजी की पूजा करने से उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है।

शास्त्रों के अनुसार, इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था। इसलिए हिंदू धर्म में रात्रि कालीन विवाह मुहूर्त को बेहद उत्तम माना गया है। आइए जानते हैं महा शिवरात्रि का पूजा समय और शुभ मुहूर्त:

पूजा की विधि:

इस दिन सूर्योदय से पहले ही भक्त स्नान कर लेते हैं और साफ या नए वस्त्र पहनते हैं। फिर शिव मंदिर जाते हैं। फिर शिवलिंग पर पानी, दूध, बेल के पत्तों, फल जैसे बेर या लाल बेर चढ़ाए जाते हैं। फिर धूप, अगरबत्ती के साथ शिवलिंग की पूजा की जाती है।

शिवलिंग के चारों ओर 3 या 7 फेरे लिए जाते हैं। साथ ही फूल भी चढ़ाए जाते हैं। शिवजी के समक्ष अपनी मनोकामना कही जाती है। इससे शिवजी प्रसन्न हो जाते हैं और भक्त की इच्छा पूर्ति करते हैं।

जानिए महा शिवरात्रि का पूजा समय और शुभ मुहूर्त:

फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि, 11 मार्च, गुरुवार

चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ- 11 मार्च, गुरुवार, दोपहर 2 बजकर 39 मिनट तक

चतुर्दशी तिथि समाप्त- 12 मार्च, शुक्रवार, दोपहर 3 बजकर 2 मिनट तक

निशिता काल पूजा समय- 11 मार्च मध्य रात्रि के बाद रात 12 बजकर 6 मिनट से रात 12 बजकर 55 मिनट तक

अवधि- 48 मिनट

पारण समय- 12 मार्च, शुक्रवार, सुबह 6 बजकर 34 मिनट से दोपहर 3 बजकर 2 मिनट तक

रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय: 11 मार्च, शाम 06 बजकर 27 मिनट से 09 बजकर 29 मिनट तक।

रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय: 11 मार्च, रात 9 बजकर 29 मिनट से 12 बजकर 31 मिनट तक।

रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय: 11 मार्च, 12 बजकर 31 मिनट से 12 मार्च को तड़के 03 बजकर 32 मिनट तक।

रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय: 12 मार्च के प्रात:काल 03 बजकर 32 मिनट से सुबह 06 बजकर 34 मिनट तक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed