अच्छी खबर: छत्तीसगढ़ में कोविशील्ड की साढ़े 10 लाख से अधिक डोज उपलब्ध
रायपुर। राज्य में वर्तमान में कोविशील्ड की 10लााख 69 हजार डोज उपलब्ध है। आज कोविशील्ड की 5 लाख 93 हजार 920 डोज प्राप्त हुई है।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डाॅ अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में वैक्सीन का वेस्टेज मात्र 0़ंÛ46है । अब तक 6लाख 95 हजार 160 डोज का उपयोग हुआ है,। इसमें से 691934 डोज प्रदेश के लोगों को लग चुकी है।
प्रदेश के सभी शासकीय अस्पतालों ,मेडिकल कालेजों में निःशुल्क और चिन्हित निजी अस्पतालों में सशुल्क कोविड 19की वैक्सीन लगाई जा रही है।