चार मोटरसायकल के साथ शातिर चोर गिरफ्तार, शहर में घूम घूम कर शातिर चोर चोरी की घटना को देता था अंजाम,पुलिस ने आरोपी को भेजा सलाखों के पीछे
संवाददाता – विजय पचौरी
जगदलपुर – बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के मार्गदर्शन में लगातार बस्तर पुलिस की कार्रवाई का दौर जारी है, कई मामलों को सुलझाकर बस्तर पुलिस ने आरोपियों को जेल का रास्ता दिखाया है ।अगर बात की जाये नगर पुलिस अधीक्षक जगदलपुर हेमसागर सिदार की तो उन्हें मिली जिम्मेदारी का बखूबी से निर्वहण करते जगदलपुर की जनता ने देखा है, हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस ने कई कामयाबी हासिल की है, तो कई मामलों में कोतवाली पुलिस प्रशंसा की हक़दार भी बनी है। कोतवाली पुलिस ने शहर से चोरी हुए 04 मोटरसायकल के साथ 01 आरोपी को ढूंढ निकाला है।मामले की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में शहर में वाहन चोरी की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी, जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी,संदेही दीपक दास उर्फ कोली निवासी बजावण्ड से पूछताछ करने पर शहर के अलग अलग स्थानों से कुल 4 वाहनों की चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।इस मामले में 4 वाहनों को आरोपी से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।