CM बघेल ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- BJP ने बंगाल जाने से पहले ही दंगा-फसाद शुरू कर दिया… जब आ जाएंगे तब क्या होगा?
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पश्चिम बंगाल दौरे पर भाजपा पर तंज कसते हुए बोले- भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल जाने से पहले ही दंगा फसाद शुरू कर दिया, जब आ जाएंगे तब क्या होगा?
उन्होंने कल पेश होने वाले बजट पर कहा- ज्यादा समय बचा नहीं बस 20-22 घंटे का इंतजार कीजिए। वहीं नगरनार संयंत्र खरीदने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं है,नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर बोले- ‘दुनिया में हिंदुस्तान का जो बोलबाला हैं वो कांग्रेस की नीतियों के कारण है, मैं समझता हूं कि जब वह कर लिया है तो नगरनार स्टील प्लांट भी चला कर हम बता देंगे’
उन्होंने रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की एक पैवेलियन सचिन तेंदुलकर के नाम पर करने की मांग पर कहा- ‘सचिन के नाम पर पैवेलियन हो इस पर विचार करते हैं।’
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह द्वारा कल पेश होने वाले बजट के ज़ीरो बजट होने की सम्भावना संबंधी बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- ‘केंद्र का बजट हमने देख लिया सब माइनस में है …विधानसभा में सारे आंकड़े हमने रखे हैं। केंद्र और राज्य के आंकड़े देख लीजिए। जीएसटी कलेक्शन में छत्तीसगढ़ कभी पहले और कभी दूसरे स्थान पर रहा है.. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस साल भी जीएसटी अधिक रही है।’