December 23, 2024

राजिम माघी पुन्नी मेला का विधिवत शुभारंभ,विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने किया शुभारंभ,प्रेम और सद्भाव से गढ़बो नवा छत्तीसगढ़,पृथक से बनेगा धर्मस्व संचालनालय

0
IMG-20210227-WA0021

संवाददाता – प्रतीक मिश्रा


राजिम –   छत्तीसगढ़ के प्रयागराज के  नाम से सुशोभित राजिम में 15 दिनों तक चलने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला का विधिवत शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने भगवान राजीवलोचन की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित और पूजा अर्चना कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजिम माघी पुन्नी मेला छत्तीसगढ़ की संस्कृति सद्भाव और प्रेम का प्रतीक है इस अवसर पर धर्मस्व मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू विधायक धनेंद्र साहू राजिम विधायक अमितेश शुक्ल और स्थानीय साधु संत जनप्रतिनिधि तथा श्रद्धालु गण मौजूद थे । इस अवसर पर डॉ महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति में मिठास प्रेम और सद्भावना राज्य की प्रतीक है।

उन्होंने राजिम मेला को पुरातन संस्कृति और पुन्नी मेला के रूप में स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और धर्मस्व मंत्री का बधाई दिया। डॉ महंत ने कहा कि राज्य में आपसी प्रेम और सद्भाव है से नवा छत्तीसगढ़ गढ़बो। उन्होंने कहा कि आज हमें आपसी भेदभाव और घृणा की आवश्यकता नहीं है। राजिम माघी पुन्नी मेला हमें आपसी प्यार और सद्भाव का संदेश देती है। इस अवसर पर धर्मस्व मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मेला का स्वरूप पहले बदल गया था जिसे पुनः स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आते ही पहला विधेयक राजिम माघी पुन्नी मेला का लाया था और गजेटियर के अनुसार इसे पुन्नी मेला का नाम दिया गया । उन्होंने कहा की अब राज्य में पृथक से धार्मिक न्यास का संचालनालय बनेगा इसमें संभाग स्तर पर उपसंचालक  पद  की नियुक्ति जाएगी । साथ ही राज्य के सभी मंदिर ट्रस्ट आदि की जानकारी एकत्र कर धार्मिक न्यास के अंतर्गत शामिल किया जाएगा  ।इस दिशा में शीघ्रता से कार्य जारी है । राजिम मेला के लिए  54 एकड़ स्थाई जमीन चयन के लिए स्थानीय प्रशासन को बधाई दी । श्री साहू ने कहा कि  राजिम को राम वन गमन परिपथ से जोड़ा जाएगा।  राज्य  के विकास का   आधार हमारी संस्कृति है । उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि राज्य की पुरातन संस्कृति का संरक्षण किया जाए  । कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्होंने आम लोगों और श्रद्धालुओं से अपील किया है कि मेले में  कोरोना गाइड लाइन का पालन करें और मेले का आनंद उठाएं । उन्होंने कहा कि हमें आगामी तीन चार माह तक फिर से सतर्क रहना पड़ेगा। मंत्री साहू ने मास्क लगाने और साबुन से हाथ धोने व सेनीटाइजर क उपयोग करने जैसे प्रोटोकॉल का पालन करने आग्रह किया है


अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि प्रारंभ समय में इसे स्थानीय रूप से आयोजित किया गया था जिसमें लगभग 6 हजार कलाकारों को मौका दिया गया था । उन्होंने राजिम माघी पुन्नी मेला संस्कृति की पुनः स्थापित करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार प्रकट किया है  । राजिम  विधायक श्री  अमितेश शुक्ला ने कहा कि राजिम सदियों से महान पवित्र भूमि है यहां आस-पास की सांस्कृतिक धरोहर विद्यमान है । यहां आसपास के हजारों लोग दर्शन करने आते हैं और पुण्य लाभ कमाते हैं । इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी प्रजापति के रवि कर साहेब, नारायण भाई, हेमा और पुष्पा बहन , स्वामी सिद्धेश्वर आनंद महाराज और स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित कलेक्टर निलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ,वरिष्ठ अधिकारी गण और श्रद्धालु गण मौजूद थे ।

इस अवसर पर गोबरा नवापारा के अध्यक्ष धनराज मध्यानी,पुष्पा जगन्नाथ साहू, रेखा सोनकर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed