December 23, 2024

विधायक विनय जायसवाल के बिगड़े बोल’ कहा केंद्र की सरकार अंधभक्तो की सरकार,आम सभा कर ताली एवं थाली बजाते हुए मशाल रैली निकाल सरकार की नीतियों के खिलाफ जम कर विरोध प्रदर्शन

0
IMG-20210220-WA0025

संवाददाता – सत्य प्रकाश

कोरिया – बढ़ती महंगाई के विरोध में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, एवं युवा कांग्रेस कमेटी चिरमिरी के उपस्थिति में विशाल आम सभा कर ताली एवं थाली बजाते हुए मशाल रैली निकाल सरकार की नीतियों के खिलाफ जम कर विरोध प्रदर्शन किया, आम सभा को संबोधित करते हुए विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने कहा की  देश के करोड़ों अन्नदाता किसानों के हित में 03 नए कृषि कानूनों को वापस लिया जाए एवं दिनों-दिन बढ़ते जा रहे पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस वृद्धि पर लगाम लगाकर जनता को राहत दी जाए। 

विधायक विनय जायसवाल के बिगड़े बोल’ कहा केंद्र की सरकार अंधभक्तो की सरकार है


विधायक जायसवाल ने अपने उद्बोधन में यह भी कहा की अगर केंद्र की अंध भक्तो वाली सरकार ने इस काले कानून को वापस नहीं लिया तो कांग्रेस पार्टी देश स्तर पर किसानो का समर्थन कर उग्र आंदोलन करेंगी और काग्रेस पार्टी इसके लिए देश के महामहिम राष्ट्रपति तक जाकर उन्हें इस काले कानून की संज्ञा को बताया जाएगा, कि किसानों के तीनों काले कानून केंद्र सरकार वापस नहीं लेती है तो अन्नदाता किसानों की लड़ाई कांग्रेस पार्टी ने सदन से लेकर सड़क तक हमेशा लड़ी है और आगे भी लड़ाई जारी रहेगी।

विधायक विनय जायसवाल ने कहा केंद्र की सरकार दुष्प्रचार करके योजना बना कर हिंसा फैलाने का अनुचित कार्य कर रही है अन्नदाता के उचित जन आंदोलन को गलत तरीके से फैलाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है । तथा शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे किसानों के आंदोलन को दुष्प्रचार करके समाप्त करने की योजना बना कर हिंसा फैलाने का अनुचित कार्य किया जा रहा है। केंद्र की भाजपा सरकार ने देश की राजधानी और देश भर की सीमाओं पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के लिए किसानों को मजबूर कर दिया है। 
कांग्रेसियों ने आम सभा के अंत में यातायात चौक से लेकर नहर रॉय पेट्रोल पम्प तक ताली थाली बजाते हुए मशाल रैली निकाल कर उग्र रूप में अपना विरोध प्रदर्शन किया और किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए तीनों काले कानून को तत्काल वापस लेकर किसानों को राहत देने की बात कही और देश में पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में नियंत्रण करने का आह्वान किया ।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसान आंदोलन के पक्ष में  वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओपी प्रीतम,मुक्तेश्वर कुशवाहा, युवा नेता वाचस्पति दुबे, राजा मुखर्जी,सोहन खटीक, इंद्रजीत सिंह चवडा,ओम प्रकाश गुप्ता,राहुल भाई पटेल,हैप्पी बधावन, राम प्यारे चौहान,दिनेश दुबे, सुभाष दास, सहित महिला कांग्रेस , युवा कांग्रेस, सेवा दल , एनएसयुआई के समस्थ पदाधिकारी कार्यकर्त्ता के साथ सैकड़ो की संख्या में स्थानीय शहर वासी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed