December 23, 2024

Viral Video: शादी में मातम, खुली कार में दुल्हन और सड़क पर नाच रहे थे बराती, फिर जो हुआ उसमें 1 की मौत और 14 लोग घायल हो गए… देखिये ये ख़ौफ़नाक वीडियो

0
18_02_2021-muzaffarnagar_accident__21380979

मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया पर कोई भी वीडियो बड़ी तेजी से वायरल होती है, इन दिनों एक शादी का वीडियो जोरों से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है दुल्हन खुली कार में व बाराती नीचे नाच रहे होते हैं तभी एक तेज रफ्तार कार आकर उनकी कार से टकरा जाती है और बड़ा हादसा हो जाता हैं जिसमें 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो जाते हैं।

देखें वीडियो:

https://youtu.be/i2YH89CY7kY

जानिए, वीडियो की सच्चाई

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर तेज रफ्तार स्विफ्ट कार नाच रहे बरातियों पर जा चढ़ी। हादसे में एक बराती की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में खुली कार में डांस कर रही दुल्हन भी बाल-बाल बची।

दरअसल, सिखेड़ा थानाक्षेत्र के गांव बहादुरपुर निवासी अंकुल सिंचाई विभाग में स्टोर कीपर हैं। अंकुल की शादी शेरनगर निवासी हेमा से तय हुई थी। मंगलवार शाम के अंकुल बरात लेकर शेरनगर पहुंचा था। नई मंडी कोतवाली के हाईवे पर बीबीपुर चेकपोस्ट के पास स्थित पैराडाइज बैंक्वेट हाल में शादी का कार्यक्रम था। देर रात चढ़त के दौरान बराती डीजे पर डांस कर रहे थे। उसी दौरान दुल्हन की गाड़ी ब्यूटी पार्लर से बैंक्वेट हाल पर पहुंची तो बराती दुल्हन से डांस करने की जिद करने लगे। एक खुली गाड़ी में दुल्हन डांस करने लगी।

दुल्हन की गाड़ी की खिड़की पर कई लोग भी लटके हुए थे। उसी समय संधावली की तरफ से तेज गति से आ रही स्विफ्ट कार नाच रहे बरातियों पर जा चढ़ी। दुल्हन की गाड़ी से टक्कर लगने से बाल-बाल बची। हादसे में बहादुरपुर निवासी बराती प्रमोद की मौत हो गई, जबकि करीब 14 लोग घायल हो गए।

वहीं बहादुरपुर निवासी ओमप्रकाश ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, सूत्रों की मानें तो ग्रामीणों ने कार चालक को दबोचकर उसकी पिटाई कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed