कोरोना महामारी में भाजपा नेता नहीं रख रहे सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल, मौत को दे रहे है दावत
संवाददाता – इमाम हसन
सूरजपुर – प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा नवनियुक्त बीजेपी ज़िला अध्यक्ष सूरजपुर बाबुलाल अग्रवाल भी नियमों का उल्लंघन करते नजर आए ओडगी क्षेत्र में दौरे पर आये बीजेपी नेताओं के सामने खुद को साबित करने की होड़ के बीच कार्यकर्ताओं की भीड़ ने ना तो सोशल डिस्टेंसिंग बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखा ।
बता दे की प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा और नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष बाबुलाल अग्रवाल ने चाँदनी बिहारपुर क्षेत्र दौरे के दौरान जनसंघ व भाजपा के सबसे पुराने नेता बैजनाथ पाठक के निवास में जाकर साल श्रीफल देकर समान किया साथ ही पूर्व गृहमंत्री ओर जिलाध्यक्ष ने आशीर्वाद प्राप्त कर भाजपा मंडल बिहारपुर के प्रथम मण्डल कार्यसमिति बैठक कार्यक्रम में शमिल हुए। इस दौरान कार्यकर्ता व नेता दोनो सोशल डिस्टेंसिंग की धाज्जियां उड़ाते नजर आये। वहीं सूरजपुर सहित प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी वजह से छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी प्रदेशवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अपील की थी। इसके साथ ही मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने की राशि लेने का भी प्रावधान था । लेकिन लगता है विपक्षी दल भाजपा के लोग बहुत गंभीरता से नहीं लेते हैं। जबकि प्रदेश में ही बीजेपी कांग्रेस सहित कई बड़े नेता संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इससे सबक लेने की जरूरत हैं।