दो दिवसीय प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी राजधानी पहुची,संगठन मंत्री से होगी चर्चा,जिलों में जो कार्य सौपें गए थे उसकी की जाएगी समीक्षा
रायपुर – बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ की राजधानी पहुंची। डी पुरंदेश्वरी के साथ सह प्रभारी नितिन नबीन भी रायपुर पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ के 2 दिवसीय दौरे पर यहां पहुंची हैं। पुरंदेश्वरी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगी।
रायपुर पहुंचने पर भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि संगठनात्मक दृष्टि से ये बैठक आयोजित की गई है, जो भी विवाद है उस पर हमारी पार्टी के अंदर चर्चा होगी, संगठन मंत्री से चर्चा होगी, जिलों में जो कार्य सौपें गए थे उसकी समीक्षा की जाएगी।